भूपेश ने ट्वीट कर अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- मतगणना के दिन हमारे कार्यकर्ता कैमरा लेकर करेंगे निगरानी

रायपुर
विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे 11 दिसंबर को आने वाले है इससे पहले पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने अधिकारियों को मतगणना के दिन मुख्यमंत्री न जाने की चेतावनी दी है। भूपेश ने ट्वीट कर कहा... सभी अधिकारियों को मैं खुली चेतावनी देता हूं कि वे मतगणना के दिन मुख्यमंत्री निवास न जाएं। हमारे कार्यकर्ता कैमरा लेकर निगरानी करते रहेंगे और हम ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे।
लोकतंत्र पर अपना विश्वास जताते हुए भूपेश ने एक और ट्वीट किया...इस बार जीत तो लोकतंत्र की ही होगी। हमें छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता पर भरोसा है। 11 दिसबंर को जनबल के आगे धनबल, बाहुबल और प्रशासनिक बल की हार होगी और एक नवा छत्तीसगढ़ का उदय भी।