नक्सलियों ने एक कांग्रेसी नेता सहित दो को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत

नक्सलियों ने एक कांग्रेसी नेता सहित दो को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत

रायपुर/बीजापुर
छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। चुनाव बहिष्कार के बाद भी विधानसभा चुनाव का हिस्सा बनने वाले एक कांग्रेसी नेता सहित एक अन्य युवक को नक्सलियों ने मौत की सजा दी है। वारदात से एक बार फिर से इलाके में दहशत फैल गई है। मामले की सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के कांग्रेसी नेता दीपक परसा और एक अन्य युवक की नक्सलियों ने धारदार हथियार से रेत कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि दीपक खाना खाकर अपने घर पर आराम कर रहा था। इतने में हथियार बंद नक्सलियों ने घर में दस्तक दी। दीपक के दरवाजा खोलते ही नक्सलियों ने उसे पकड़कर घर से बाहर निकाला। इसके बाद उस पर आरोप लगाते हुए धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

दिनदहाड़े मर्डर करने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। जांगला में ही नक्सलियों ने एक और युवक को विधानसभा चुनाव में हिस्सा बनने का आरोप लगाकर हत्या कर दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से दोनों का शव बरामद कर लिया।

नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का किया था ऐलान
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण का चुनाव बस्तर संभाग के जिले में संपन्न हुआ। वहीं, नक्सलियों ने ग्रामीणों और इलाके के नेताओं को चुनाव बहिष्कार करने का फरमान जारी किया था। उनके खिलाफ जाकर चुनाव का हिस्सा बनने वालों को मौत की सजा देने का ऐलान किया था। चुनाव हो जाने के बाद नक्सलियों ने कांग्रेसी नेता और एक अन्य युवक की हत्या कर दी। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

आपको बता दें कि यह घटना रविवार की है। आज पुलिस ने गांव से दोनों का शव बरामद करने के बाद घटना का खुलासा किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।