नेपाल का पूर्व शाही जोड़ा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
काठमांडो
नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह और उनकी पत्नी रानी कोमल शाह को शनिवार को कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरिद्वार महाकुंभ में शिरकत करने के बाद भारत से लौटने पर यह पूर्व शाही जोड़ा 20 अप्रैल को जांच में संक्रमित पाया गया था।
सूत्रों ने बताया कि 73 वर्षीय ज्ञानेंद्र व 70 वर्षीय कोमल के साथ ही उनकी बेटी प्रेरणा सिंह को कोविड-19 के इलाज के लिए नार्विक इंटरनेशनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाह के सहयोगी और नारायणहिती महल के पूर्व प्रेस सचिव फणीराज पाठक ने भी उनके अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है।

bhavtarini.com@gmail.com 
