पटना के पॉश इलाके में BSNL कर्मचारी संघ के नेता को दिनदहाड़े मारी गोली

पटना के पॉश इलाके में BSNL कर्मचारी संघ के नेता को दिनदहाड़े मारी गोली

पटना
बिहार की राजधानी पटना (Patna) में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से गोलीबारी (Firing) की घटना को अंजाम दिया है. बुधवार की सुबह अपराधियों ने बीएसएनएल (BSNL) कर्मचारी को निशाना बनाते हुए उन्‍हें गोली मार दी. जिस शख्स को गोली लगी है उसका नाम देवकुमार है. वह बीएसएनएल कर्मचारी संघ के नेता (Leader) बताए जाते हैं.

घटना शहर के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के पीएंडएम मॉल के पास की है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटना को अंजाम देने वाले हमलावर को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया है. पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और कारतूस जब्त किए हैं.

स्थानीय लोगों के मुताबिक देवकुमार को हाथ में गोली लगी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि गोली उन्‍हें छूकर निकली है. स्थानीय पुलिस फिलहाल इस मामले की पड़ताल कर रही है.