पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका पर पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना

पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका पर पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के लिए लगा जुर्माना

नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका पर पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में पहले वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था जिसके बाद मैच रैफरी एंड्री पाइक्रॉफ्ट ने टीम पर जुर्माना लगाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बयान में कहा, ''खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ से संबंधित आईसीसी की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़े नियम 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर उनकी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक कम ओवर फेंकने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।  दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने अपराध और प्रस्तावित सजा स्वीकार कर ली जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। अंपायर मराइस इरासमस, एड्रियन होल्डस्टॉक, अलाहुदीन पालेकर और बोनगानी येले ने ये आरोप लगाए थे। पाकिस्तान ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया था।