पिकनिक मनाने गए 9 युवक तेज बहाव में फंसे, 6 घंटे रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
छिंदवाड़ा
मध्यप्रदेश में मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है , प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार से ही झमाझम बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर आ गए है, कई गांवों का संपर्क टूट गया है। सड़कों पर जलभराव की स्थिति है। लगातार जलस्तर के बढ़ने के चलते मंगलवार को छिंदवाड़ा में माचागोरा बांध पर पिकनिक पर गए नौ लोग फंस गए। जिन्हें करीब छह घंटे रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ग्राम चनिया कला निवासी प्रशांत पिता वीरेंद्र सक्सेना, दुर्गेश पिता विष्णु वर्मा, शैलेंद्र पिता लालचंद उसरेठे, मर्दुल पिता सदराम वर्मा, नितेश पिता हंसलाल पटेल, विवेक पिता करण सिंह पटेल, राहुल पिता बबलू वर्मा, भूरा पिता धीरन उसरेठे और सूरज पिता दिनेश वर्मा बगैर पतवार की डोंगी के सहारे मछली पकड़ने गए थे।
अचानक करवाचा नदी का प्रवाह तेज हो गया तो वहां फंसे लोग एक पेड़ पर चढ़ गए। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल से गांव में सूचना दी। तब ग्रामीण पुलिस को सूचित कर मौके पर पहुंच गए। बचाव दल और ग्रामीणों ने युवकों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण उन्हें परेशानी हो रही थी। काफी मशक्कत कर शाम करीब 5 बजे तक सभी 9 युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।