पुलवामा अटैक पर पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने दी भारत को खुली धमकी
इस्लामाबाद
पुलवामा आतंकी हमले पर जहां भारत में जबरदस्त उबाल है, वहीं पाकिस्तान ने इस मामले पर भारत को युद्ध पर खुली धमकी दी है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को पुलवामा हमले में पाक के हाथ को साफ तौर पर खारिज किया। इमरान ने कहा कि भारत ने बिना किसी सबूत के इस्लामाबाद पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करेगा तो वह भी ऐसा पलटवार करेगा कि जंग थामनी मुश्किल हो जाएगी। अपने कुछ देर के संबोधन में इमरान ने आतंकवाद पर विक्टिम कार्ड खेलते हुए एक बार फिर कश्मीर राग अलापा।
इमरान ने कहा कि कश्मीर में इस तरह की घटना क्यों हो रही है। इसपर सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हम यह हमला क्यों कराएंगे। हमें इससे फायदा क्या होगा। पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा भुक्तभोगी है। यह नया पाकिस्तान, नई माइंडसेट और नई सोच है। हम भी आतंक का खात्मा चाहते है
इमरान ने दी युद्ध की धमकी
इमरान ने आरोप लगाया कि भारत में चुनाव का साल है और वहां नेता पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'दुनिया की कौन सा कानून है जो किसी भी एक शख्स या मुल्क को जज, ज्यूरी और सजा की शक्ति देती है। अगर आप यह सोचते हैं कि आप पाकिस्तान पर हमला करेंगे तो हम भी पलटवार करेंगे। उसके बाद बात किधर जाएगी किसी को पता नहीं।'
"हम हिंदुस्तान में आवाजें सुन रहे हैं, पॉलिटिशन बोल रहे हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। बदला लेना चाहिए। स्ट्राइक करनी चाहिए। अगर आप समझते हैं कि आप पाकिस्तान के ऊपर किसी किस्म का हमला करेंगे, पाकिस्तान पलटवार करने का सोचेगा नहीं, पाकिस्तान पलटवार करेगा। कोई और दूसरा रास्ता नहीं होगा इसके सिवा। और उसके बाद बात किधर जाती है। हम सब जानते हैं कि जंग शुरू करना आसान है। लेकिन जंग खत्म करना इंसान के हाथ में नहीं होता है। इसलिए मैं यह उम्मीद रखता हूं अक्ल से काम लिया जाएगा।" -पाक पीएम इमरान खान की भारत को खुली धमकी
भारत सरकार को दे रहा हूं जवाब
पाकिस्तान के नाम संबोधन में इमरान ने कहा, 'मैं भारत सरकार के लिए जवाब दे रहा हूं। जब सऊदी के प्रिंस हमारे देश के अमह दौरे पर थे तो भला पाकिस्तान ऐसा क्यों करेगा। जब भी कश्मीर में कोई घटना हो तो पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा देना कितना उचित है। पाकिस्तान हर बार विपेन बॉय बताना सही नहीं है।'
जांच का दिया ऑफर
पाकिस्तानी पीएम ने कहा, 'भारत अगर पुलवामा आतंकी हमले की किसी तरह की जांच कराना चाहता है तो हम तैयार हैं। अगर उनके पास इस हमले में पाकिस्तान के शामिल होने का सबूत है तो वे हमें दें, हम ऐक्शन लेंगे। हमपर किसी प्रकार का दबाव नहीं है। अगर कोई पाकिस्तान की जमीन हमारे खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है, तो यह सही नहीं है।'
आतंक पर बात को तैयार
इमरान ने कहा कि उनका देश आतंक पर बात के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, 'जब कभी हम भारत से बातचीत के लिए ऑफर करते हैं तो वह कहता है कि पहले आतंकवाद को खत्म करो। हम आतंक पर बात करने के लिए तैयार हैं। हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र में आतंक खत्म हो। आतंकवाद से सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान को हुआ है। 15 साल में 70 हजार पाकिस्तानी आतंक के कारण मारे गए हैं।'