पूर्व महापौर नहीं मानी, बीजेपी से इस्तीफा, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

पूर्व महापौर नहीं मानी, बीजेपी से इस्तीफा, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

ग्वालियर
पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने आज इस्तीफे की घोषणा कर अटकलों को विराम दिया। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया और जनता के सामने इस्तीफा दे दिया। उनके पीछे नहीं हटने से ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। 

पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने आज अपने घर पर प्रेस कांफ्रेस कर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया । पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को संबोधित इस्तीफे में समीक्षा गुप्ता ने कहा कि पार्टी अब अपनी विचारधारा से भटक गई है। इसलिए मैं दुखी और भारी मन से ये निर्णय ले रही हूँ। समीक्षा गुप्ता ने इस्तीफा देने से पहले जनता से सवाल जवाब किये और पूछा उसके बाद इस्तीफे की घोषणा कर दी। 

गौरतलब है कि भाजपा के टिकट पर महापौर बन चुकी समीक्षा गुप्ता ने इस चुनाव में ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से टिकट माँगा था। जब पार्टी ने नारायण सिंह को टिकट दे दिया तो समीक्षा ने कांग्रेस से टिकट के प्रयास किये लेकिन जब वहां से भी सफलता नहीं मिली तो उन्होंने 9 नवम्बर को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया था। और तभी से उनके नामांकन वापस लेने या नहीं लेने की चर्चाएँ चल रहीं थीं। 

बहरहाल अब दक्षिण विधानसभा से मुकाबला रोचक और त्रिकोणीय हो गया है। यहाँ 2003 से लगातार विधायक और मंत्री नारायण सिंह भाजपा के उम्मीदवार हैं। जबकि कांग्रेस ने नया चेहरा प्रवीण पाठक को मैदान में में उतारा है जिनका पार्टी में ही विरोध हो रहा है । वहीं निर्दलीय प्रत्याशी समीक्षा गुप्ता भी अब मैदान में हैं।