प्रदेश में 30 दिसंबर तक 27 हजार मी. टन से अधिक यूरिया पहुँचेगा

प्रदेश में 30 दिसंबर तक 27 हजार मी. टन से अधिक यूरिया पहुँचेगा

भोपाल
मध्यप्रदेश में रबी सीजन के दौरान किसानों को यूरिया की आपूर्ति बनाये रखने के लिये 30 दिसंबर तक 27 हजार 450 मीट्रिक टन यूरिया 10 रेक्स पांइट पर पहुंचेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार रबी सीजन के लिये किसानों को यूरिया की आपूर्ति लगातार की जा रही है। रेलवे द्वारा रेक्स पाइंट पर यूरिया पहुँचाया जा रहा है। प्रदेश के जिलों में इनके वितरण की कार्यवाही भी तेज गति से की जा रही है। यूरिया के व्यवस्थित वितरण के लिये कृषि एवं किसान- कल्याण विभाग और सहकारिता विभाग ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश भी जारी कर दिये है। प्रदेश में 30 दिसंबर तक 27 हजार 450 मीट्रिक टन यूरिया के 10 रेक्स पाइंट पर पहुँचेंगे। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा रबी फसलों की सुरक्षा के संबंध में किसानों को सम-सामयिक सलाह भी दी जा रही है। कृषि विभाग के अनुसार प्रदेश में इस वर्ष लगभग 98 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों ने रबी फसलों की बोनी की है। इसमें गेहूं की बोनी का क्षेत्र 47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र है।