प्रो कबड्डी लीग: तेलुगु टाइटन्स ने पुणेरी पलटन को हराया
मुंबई
तेलुगु टाइटन्स ने प्रो कबड्डी लीग के बेहद रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को यहां पुणेरी पलटन को 28-25 से हराया। तेलुगु टाइटन्स की तरफ से राहुल चौधरी ने 8, नीलेश सालुंके ने 6 और कृष्ण मदाने ने 4 अंक हासिल किए। हाफ टाइम तक टाइटन्स की टीम 17-11 से आगे थी। पुणे ने अंतिम क्षणों में अच्छे प्रयास किए लेकिन यह जीत के लिए पर्याप्त नहीं थे। एनएससीआई स्टेडियम में खेले गए इस इंटर-जोनल मुकाबले में टाइटन्स के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। टाइटन्स की लीग के छठे सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। वहीं, पुणेरी टीम को 14 मैचों में सातवीं शिकस्त झेलनी पड़ी। दिन के दूसरे मैच में यू मुंबा ने यूपी योद्धा को 41-24 से करारी शिकस्त दी। पहले हाफ की समाप्ति तक मुंबई की टीम 15-14 के मामूली अंतर से आगे थी। दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने यूपी को कभी भी अपनी बराबरी पर नहीं आने दिया और मैच का अंत होते-होते अंकों के अंतर को इतना बड़ा दिया कि यूपी वापसी नहीं कर पाई।