बिजनेसमैन वैभव रेखी से आज दूसरी शादी करेंगी दीया मिर्जा

एक्ट्रेस और पूर्व मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल दीया मिर्जा आज बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी करेंगी। इस शादी की रस्में मुंबई में होंगी। शादी में संगीत सेरेमनी जैसे प्रोग्राम नहीं रखे गए हैं। लेकिन फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के लिए छोटी सी गेट-टू-गेदर होस्ट की जाएगी। दीया और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी है। इससे पहले 2014 में दिया ने अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से शादी की थी, जिनसे 2019 में उनका सेपरेशन हो गया। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें वैभव की पहली शादी योग और लाइफस्टाइल कोच सुनैना से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। रस्मों और शादी के फंक्शन में केवल करीबी फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होगें। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैभव मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं और बांद्रा के पाली हिल एरिया में रहते हैं।
धनुष की मोस्ट अवैटेड फिल्म ‘कर्णन’ का फर्स्ट लुक आउट, रिलीज डेट भी सामने आई
रजनीकांत के दामाद और साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की मोस्ट अवैटेड फिल्म ‘कर्णन’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, "कर्णन का फर्स्ट लुक...थिएट्रिकल रिलीज डेट। पोस्टर पर रिलीज डेट 9 अप्रैल 2021 बताई गई है। फिल्म के डायरेक्टर मारी सेल्वाराज ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है और लिखा है, न्याय की आत्मा कभी नहीं मरती। आपके साथ ‘कर्णन’ का पोस्टर साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।