बिहार के दो स्टूडेंट्स को मिला 44 लाख का सैलरी पैकेज
पटना
बिहार के दो विद्यार्थियों ने रिकॉर्ड 43.30 लाख का वार्षिक सैलरी पैकेज हासिल किया है। दोनों विद्यार्थी कनिष्का और अमन कुमार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ने यह पैकेज दिया है। संस्थान का दावा है कि यह पैकेज एनआईटी में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है। पिछले आठ दिनों से एनआईटी जमशेदपुर में प्लेसमेंट का कार्यक्रम चल रहा है।
पिछले साल 42 लाख का पैकेज
एनआईटी जमशेदपुर के प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ प्रहलाद प्रसाद ने बताया कि एनआईटी जमशेदपुर का अब तक का यह सबसे बड़ा पैकेज है। माइक्रोसॉफ्ट ने पटना के अमन कुमार और बक्सर की कनिष्का को प्लेसमेंट कार्यक्रम के नौंवे दिन चुना है। उन्होंने कहा कि पिछले साल सुयेश श्रीवास्तव को माइक्रोसॉफ्ट ने 42.02 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर चुना था। इसके अलावा एमजॉन ने हमारे 8 विद्यार्थियों को 27 लाख रुपये के सालाना वेतन पर चयनित किया था।
90 फीसदी प्लेसमेंट
एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक डॉ के के शुक्ला ने बताया कि पिछले दो साल से हमारे संस्थान में 600 विद्यार्थियों में 90 प्रतिशत विद्यार्थियों की नौकरी प्लेसमेंट सेल से ही लग जाती है। 10 प्रतिशत को इसलिए नौकरी नहीं लगती क्योंकि ये विद्यार्थी प्लेसमेंट सेल में भाग नहीं लेते। इन्हें आगे की पढ़ाई करनी होती है। यानी यहां के सौ फीसदी विद्यार्थी प्लेसमेंट के योग्य हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ साल में संस्थान में उत्कृष्ट अकादमिक माहौल बना है। अवसंरचनात्मक विकास में सुधार हुआ है और नौकरी का सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है।
एमेजॉन ने 8 को चुना
इस साल एमेजॉन ने संस्थान के आठ विद्यार्थियों को 28.75 लाख सालाना वेतन पर चुना है। इसके अलावा क्वालकॉम ने दो विद्यार्थियों को 16 लाख रुपये पर, इंके्रफ ने दो विद्यार्थियों को 15 लाख रुपये पर और बायहटके ने एक छात्र को 15 लाख रुपये पर चुना है। डॉ के के शुक्ला ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस साल संस्थान के सौ फीसदी विद्यार्थियों का चयन प्लेसमेंट सेल से ही हो जाएगा। इस बार संस्थान में 60 राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने संस्थान के प्लेसमेंट कार्यक्रम में शिरकत कीं। इन्होंने सितंबर तक के लिए अपना समय बुक (आरक्षित) करा लिया है।
डॉ के के शुक्ला (निदेशक, एनआईटी जमशेदपुर) ने कहा- प्लेसमेंट कार्यक्रम नवंबर तक जारी रहेगा। हमें उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में 200 कंपनियां शामिल होंगी। हालांकि सॉफ्टवेयर कंपनियां आकर्षक वेतन देती हैं लेकिन कोर कंपनियां भी अब आगे आने लगी हैं। बजाज ने भी हमारे पांच विद्यार्थियों का चयन किया है।