बेटी को गोद में लेकर कुएं में कूदी मां

बेटी को गोद में लेकर कुएं में कूदी मां

सिंगरौली
 सिंगरौली के कोतवाली थाना क्षेत्र के हैरहवा गांव में घरेलू विवाद से परेशान होकर शुक्रवार को दुर्गावती वैश्य (मां) ने अपनी मासूम बेटी प्रिन्सी के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही वहां पहुंचे लोगों ने रस्सी के सहारे मृतका और उनकी बेटी को फौरन बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

सीएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि मृतका दुर्गावती और मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतका के माता-पिता ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के चलते बेटी के आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। दुर्गावती के भाई लवकुश ने बताया कि मेरी बहन की शादी 2015 में हुई थी। तब से उसे दहेज को लेकर मारपीट और प्रताड़ना दी जा रही थी। उसे कहा जाता था कि अपने घर से दो पहिया गाड़ी और 50 हजार कैश लेकर आओ। इसे लेकर गुरुवार को देर पति और पत्नी में झगड़ा भी हुआ था।