दफ्तर पहुंचते ही महिला अफसर की कार पर गिरा पिलर, बाल बाल बची

दफ्तर पहुंचते ही महिला अफसर की कार पर गिरा पिलर, बाल बाल बची

नरसिंहपुर
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां जिला लोक अभियोजन कार्यालय में एक महिला अफसर की कार पर पिलर गिर गया। गनिमत रही की अफसर कार में मौजूद नही थी, घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई । हादसे में कार खिलौने की तरह बुरी तरह बिखर गई। घटना के बाद से ही निर्माण कार्य को लेकर सवाल खडे हो रहे है, वही अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार,आज सुबह सहायक जिला अभियोजन अधिकारी संगीता दुबे की कार पर पिलर गिर गया। पिलर गिरने की वजह से कार चकनाचूर हो गई। वो तो गनीमत रही कि संगीता दुबे हादसे के वक्त कार में नहीं बैठी थी। वरना जनहानि हो सकती थी। हादसे से कुछ देर पहले ही वो कार से उतरकर दफ्तर के भीतर गई थी। इस हादसे के बाद बिल्डिंग निर्माण को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।वही अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।