भाबीजी घर पर हैं की सौम्या टंडन ने तस्वीर के साथ दी खुशखबरी

भाबीजी घर पर हैं की सौम्या टंडन ने तस्वीर के साथ दी खुशखबरी

'भाबीजी घर पर हैं' ऐक्ट्रेस सौम्या टंडन ने मंगलवार को अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने अनाउंस किया कि वह प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने इसे फैसनेटिंग राइड बताया। बता दें कि सौम्या पहली बार मां बनने वाली हैं।

सौम्या छोटे परदे पर अनीता भाबी के रोल में काफी पॉप्युलर रही हैं साथ ही गोरी मेम के नाम से भी फेमस हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा कि वह सुपरहीरो की तरह फील कर रही हैं।

सौम्या ने लिखा, 'सोकर उठी तो जादूगर की तरह फील कर रही हूं, अब ज्यादातर दिनों में लगता है कि सुपरहीरो हूं, ईश्वरत्व और आशीर्वाद से भरी हुई हूं।' उन्होंने लिखा, 'बड़ी खबर यह है कि मैं मां बनने वाली हूं और हर अहसास में डूबना चाहती हूं। आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।' बता दें कि उन्होंने दिसंबर 2016 में बैंकर सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी की थी।