मतदाताओं की अगवानी में हरदा में सजाए मतदान केंद्र !
हरदा। मतदाताओं के आगमन को यादगार बनाने के लिए पहली बार मरदान केंद्र की आकर्षक साज सज्जा की है।
हरदा जिला में इस तरह के प्रयोग को लेकर बहुत चर्चा है। आज कलेक्टर, एसपी, प्रेक्षक व अन्य अधिकारियों द्वारा इन केंद्रों का अवलोकन किया गया।
हरदा नगरपालिका स्थित मतदान केंद्र, हरदा 128 नम्बर मतदान केंद्र, कुलहरदा मतदान केंद्र, खिरकिया विकासखण्ड का पाहनपाट मतदानकेन्द्र सहित अन्य केंद्र आकर्षक ढंग से सजाए गए हैं।