मारक्वेज ने जीती मलेशियाई मोटो जीपी
कुआलालम्पुर
विश्च चैंपियन मार्क मारक्वेज ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को यहां मलेशियाई मोटोजीपी का खिताब जीता जो उनकी इस सत्र की नौंवी जीत है। मारक्वेज ने सातवें स्थान से शुरुआत की और जल्द ही वह दूसरे स्थान पर आ गये। वेलेंटिनो रोसी ने इस बीच बढ़त बनाये रखी। जब चार लैप्स बचे हुए थे तब रोसी 16वें लैप के पहले मोड़ पर गाड़ी को नियंत्रण में नहीं रख पाये जिससे मारक्वेज को आगे बढ़ने का मौका मिल गया। उन्होंने 40.32.372 मिनट के समय के साथ रेस जीती। मारक्वेज ने इससे पहले अक्टूबर में जापान में विश्व खिताब जीता था। होंडा की उनकी टीम के साथी दानी पेडरोसा पांचवें स्थान पर रहे। इससे होंडा टीम खिताब हासिल करने में भी सफल रही।