आई लीग: ईस्ट बंगाल को घरेलू मैदान पर मिली हार

आई लीग: ईस्ट बंगाल को घरेलू मैदान पर मिली हार

कोलकाता
ईस्ट बंगाल को आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सिटी एफसी के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के स्पेनिश खिलाड़ी सैंड्रो रोड्रिग्स ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पहला गोल किया। ईस्ट बंगाल के एनरिक एस्क्वेदा ने दूसरे हाफ के सातवें मिनट में बराबरी का गोल दागा। स्पेन के ही एक अन्य खिलाड़ी नेस्टर गोर्डिलो ने चेन्नई की तरफ से 87वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके ईस्ट बंगाल के पिछले दो मैचों से चले आ रहे विजय अभियान पर रोक लगायी। चेन्नई के अब चार मैचों में दस अंक हैं और वह ईस्ट बंगाल से चार अंक आगे है।