मैदान पर युजवेंद्र चहल से नाराज दिखे कैप्टन विराट कोहली

मैदान पर युजवेंद्र चहल से नाराज दिखे कैप्टन विराट कोहली

सिडनी
कई बार गेंदबाज से गलती होने पर कैप्टन का नाराज होना मैदान पर नजर आता है, लेकिन जब विराट कोहली मौजूद हों तो यह अकसर होता ही है। स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ भी रविवार को ऐसा ही हुआ जब वह सिडनी में गेंदबाजी कर रहे थे।

चहल को भारतीय टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में रविंद्र जडेजा के कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया था। चहल ने पिछले मैच में चार ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम लिए थे। चहल के प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 161 रन के स्कोर का बचाव किया था। कप्तान विराट कोहली अपने इस लेग स्पिनर के प्रदर्शन से काफी खुश थे लेकिन रविवार को सीरीज के दूसरे मैच में तस्वीर बदली हुई नजर आई।

बीते मैच के हीरो चहल सिडनी में बेअसर नजर आए। चहल ने इस मैच में चार ओवरों में 51 रन दिए और उनके नाम सिर्फ एक विकेट रहा। चहल बिलकुल भी रंग में नहीं थे। उनकी लाइन और लेंथ भी बिगड़ी हुई थी जिसका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भरपूर फायदा उठाया। चहल की गेंदबाजी के इस प्रदर्शन से कप्तान कोहली भी नाराज नजर आए। कोहली के चेहरे पर गुस्सा भी आ गया।

यह 16वें ओवर की दूसरी गेंद थी जब ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने चहल की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने का फैसला किया। चहल हालांकि उन्हें फ्लाइट में चकमा दे गिए। स्मिथ गेंद के करीब नहीं थे लेकिन उन्होंने शॉट खेलने का फैसला किया। विराट कोहली लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। गेंद कोहली के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पार गई। इसके बाद कोहली इस गेंदबाज से नाराज दिखे।