मोबाइल बनाना बंद नहीं किया, दिसंबर अंत में लॉन्च करेंगे HTC नया स्मार्टफोन
हाल ही में खबरें आई थीं कि HTC स्मार्टफोन बनाने के बाजार से पीछे हट रही है। अब ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने उन खबरों को बकवास बताया है। कंपनी ने कहा है कि वह साल 2018 के अंत और साल 2019 की शुरुआत में नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने बताया कि साल के अंत तक HTC U12 Life का अपग्रेडेड वेरियंट लॉन्च करने की तैयारी में है। नए वेरियंट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी।
डिजीटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि इस साल दिसंबर अंत तक एचटीसी यू12 लाइफ का अपर वेरियंट पेश किया जाएगा। एचटीसी ने बताया कि वह स्मार्टफोन का व्यापार नहीं छोड़ रही है। कंपनी का मानना है कि स्मार्टफोन अब लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है और मोबाइल डिवाइसेज के भविष्य के विकास के लिए वीआर तकनीक का अहम रोल होगा।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एचटीसी अपने वीआर प्लैटफॉर्म में सुधार को जारी रखने और अपने वीआर/एआर को और सटीक करने के अलावा 5जी के समय में अपने नए डिवाइसेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ब्लॉकचेन और 5जी जैसी तकनीकों को शामिल करने पर भी जोर देगी। यह बयान कंपनी की उस घोषणा के बाद आया है जिसमें कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 'ब्लॉकचेन' तकनीक से लैस स्मार्टफोन 'एक्सोडस' लॉन्च करने की घोषणा की थी।