इस होटल में रोबोट बनाते हैं खाना, सर्व करते हैं कॉकटेल

इस होटल में रोबोट बनाते हैं खाना, सर्व करते हैं कॉकटेल

चीन में अलीबाबा ग्रुप का एक ऐसा होटल है, जहां खाना बनाने और उसे परोसने से लेकर रूम सर्विस की सारी सुविधाएं देने का काम रोबोट करते हैं। इस होटल का नाम है FlyZoo, जहां चेकइन, लाइट कंट्रोल और रूम सर्विस का काम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, रोबोट और ऑटोमैटिक मशीनें करती हैं। आइए एक नजर डालते हैं इस होटल में काम कर रहे रोबोट और ऑटोमैटिक मशीनों पर...

खाना परोसने से लेकर कॉकटेल सर्व करने तक का काम करते हैं रोबोट
होटल में कैप्सूल शेप के रोबोट गेस्ट को खाना परोसने का काम करते हैं। इतना ही नहीं होटल में एक स्पेशल बार भी है, जहां रोबोट 20 तरीके के कॉकटेल को सर्व करते हैं।

चेहरा देखकर होती है रूम में एंट्री
आमतौर रूम में एंट्री करने के लिए चाबी का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इस होटल में फेशियल रेकग्निशन सिस्टम के जरिए एंट्री होती है। यानी स्मार्टफोन जैसे फेसआईडी फीचर की मदद से रूम लॉक होता है।

आपकी आवाज से खुलता-बंद होता है पर्दा
होटल के सभी कमरों में वॉइस कमांड टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। यह वॉइस कमांड डिवाइस आपके कहने पर लाइट, टीवी ऑफ-ऑन करने के अलावा कई काम ऑटोमैटिक तरीके से करती है। वॉइस कमांड से रूम में लगे पर्दों को खोला और बंद भी किया जा सकता है।

गेस्ट को रूम तक पहुंचाते हैं रोबोट
गेस्ट को अपना रूम ढूंढने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती। ये रोबोट्स उन्हें रूम की लोकेशन तक छोड़ने भी जाते हैं।