यहां निकली टीचर के पदों पर वैकेंसी, 87130 होगी सैलरी

नई दिल्ली

तेलंगाना रेजिडेंटल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (TREI) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के  1972 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें.

पद का नाम

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर

कुल पद
कुल 1972 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

योग्यता

उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की हो. साथ ही B.Ed. किया हो.

उम्र सीमा

18 से 44 साल

चुनाव प्रक्रिया

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

सैलरी

पोस्ट के अनुसार सैलरी

31,460 से  84,970 रुपये

35,120 से  87,130 रुपये.

(सैलरी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.)

आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी के लिए 1200 रुपये और SC/ ST/ PH/ कैटेगरी के लिए 600 रुपये फीस है.

महत्‍वपूर्ण तिथि

8 अगस्त 2018

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट treirb.telangana.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

जॉब लोकेशन

तेलंगाना