ड्यूटी के दौरान सफाई कर्मचारी की मौत पर हंगामा, प्रदर्शन
जबलपुर
जबलपुर में एक सफाई कर्मचारी काम करते समय बीमार हो गया.जब तक उसे इलाज मिल पाता उसकी सांसें उखड़ गई. यह घटना करीब 11 बजे हुई जब रोज की ही तरह सफाई कर्मचारी जोसफ अरविंद वार्ड में नाली सफाई का काम कर रहा था कि अचानक उसे चक्कर आया और वहीं गिर गया.इसके बाद साथी कर्मचारियों की सूचना पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य वहां पहुंचे जिन्होंने उसे उसी हालत में घर भिजवा दिया. घर पहुंचने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नगर निगम के अधिकारियों की इस कार्यशैली से सफाई कर्मचारी नाराज़ हैं. उनका कहना है कि यदि जोसफ को घर भेजने की बजाय अस्पताल पहुंचाया जाता तो शायद उसकी जान बच जाती.
घटना के बाद सफाई कर्मियों ने जोसफ का शव महापौर और आयुक्त कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया.कर्मचारियों ने जोसफ की मौत के लिए सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आरके गुप्ता और केके दुबे को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा निुयक्ति दिए जाने की मांग की है. नगर निगम आयुक्त और महापौर कार्यालय के बाहर हंगामा होते देख मौके पर एमआईसी सदस्य श्रीराम शुक्ला और स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह पहुंचे और पीड़ित परिजनों को दिलासा देते रहे. हालांकि आरोपी अधिकारियों पर कार्यवाही के मामले में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने चुप्पी साध ली.