यूपी में फिर बारिश और ओलावृष्टि के आसार, बिजली गिरने की भी आशंका
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 26 और 27 फरवरी को बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त दोनों ही तिथियों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है और ओले गिर सकते हैं। विभाग ने बारिश के दौरान कई जगह आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई है।
ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की फसलों को फिर नुकसान की आशंका है। गौरतलब है कि बीते दिनों बारिश और ओले गिरने से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगह फसल को काफी नुकसान हुआ था।