वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर संचालनालय समाज कल्याण में देशभक्ति का अनूठा समागम
रायपुर, राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर स्थित संचालनालय समाज कल्याण में श्रद्धा और उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों ने लाइव प्रसारण देखा तथा सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गान किया।
नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्षभर चलने वाले समारोह का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत राष्ट्रभर में एक साथ वंदे मातरम् का सामूहिक स्वर गूँजा। इस ऐतिहासिक पल में प्रधानमंत्री द्वारा वंदे मातरम् आधारित विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया गया, जिसका प्रत्यक्ष प्रसारण संचालनालय में किया गया।
संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव ने कहा कि वंदे मातरम् भारतीय जन-जन की प्रेरणा, अस्मिता और राष्ट्रनिष्ठा का शाश्वत प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत ने देशभक्तों को अदम्य साहस, त्याग और समर्पण की राह दिखायी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत के 150 वर्ष हमारे लिए गौरव, प्रेरणा और राष्ट्रसमर्पण की भावना को पुनः स्मरण कराने का अवसर है।उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को राष्ट्रगीत के इतिहास और उसके महत्व से अवगत कराना हमारी जिम्मेदारी है, जिससे उसमें देशहित व कर्तव्यनिष्ठा का भाव सुदृढ़ हो।
इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने सामूहिक राष्ट्रगीत गान में सहभागिता कर मातृभूमि के प्रति निष्ठा एवं गौरव को व्यक्त किया।

bhavtarini.com@gmail.com 
