पूर्व मंत्रियों की फर्राटेदार गाड़ियां नीलाम करेगी भूपेश सरकार

पूर्व मंत्रियों की फर्राटेदार गाड़ियां नीलाम करेगी भूपेश सरकार

रायपुर
 राज्य में नई सरकार बनते ही विभागीय इंतजाम भी तेजी से बदल रहे हैं। चाहे मंत्रियों की चलने वाली गाड़ियां हों या फिर उनके बंगले। हर जगह नई व्यवस्था करने की तैयारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को तत्कालीन भाजपा सरकार के मंत्रियों को ढोने वाली ऐसी कई गाड़ियां कतार में हैं, जिन्हें कबाड़ के भाव नीलाम करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

पुरानी गाड़ियों की दौड़ में नई सरकार ब्रेक लगाकर इनकी जगह नए मंत्रियों व संसदीय सचिवों को अपग्रेडेड मॉडल वाहनों की चाबियां सौंपेगी। भाजपा के शासनकाल की तकरीबन एक दर्जन गाड़ियां आउट डेटेड हो चुकी हैं, जिन्हें नीलाम सूची में शामिल किया जा रहा है।

बता दें कि ये वे गाड़ियां हैं, जिनसे चुनाव के पहले तक भाजपा सरकार के कई बड़े नेता व मंत्री फर्राटे भरते थे। सरकार बदलने के बाद इन्हीं मंत्रियों को लेकर दौड़ने वाली गाड़ियां नीलामी के भाव में बाहर बेची जाएंगी। हालांकि यह प्रोसेस छह से सात महीने में होगा।

प्रक्रिया के बीच गाड़ियां स्टेट गैरेज में रखने के इंतजाम कर दिए गए हैं। सामान्य प्रशासन प्रोटोकॉल अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि चूंकि पुरानी गाड़ियां कंडम घोषित करने के बाद उन्हें नीलाम करने का प्रावधान है। इसी नियम के तहत नई सरकार आगे प्रक्रिया अपनाएगी।