दिग्विजय सिंह के करीबी कनक तिवारी होंगे छत्तीसगढ़ के नए महाधिवक्ता
रायपुर
जाने-माने अधिवक्ता और साहित्यकार कनक तिवारी छत्तीसगढ़ सरकार के नए महाधिवक्ता होंगे। राज्य में नई सरकार बनने के साथ ही पूर्व महाधिवक्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद राज्य की नई कांग्रेस सरकार ने तिवारी को महाधिवक्ता नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति के विषय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को जानकारी दी।
26 जुलाई, 1940 को जन्मे कनक तिवारी ने रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक के साथ एलएलबी की डिग्री हासिल की थी। वे सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ बार एसोसिएशन, इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट और इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स के सदस्य हैं।
महाधिवक्ता पद पर नियुक्ति से पहले तिवारी छत्तीसगढ़ राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के कार्यकारी अध्यक्ष, मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम तथा मध्य प्रदेश गृह-निर्माण मंडल के अध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने कई साहित्यों की भी रचना की है।