रैपर कार्डी बी उस समय पुरानी यादों में खो गई, जब वह...

रैपर कार्डी बी उस समय पुरानी यादों में खो गई, जब वह...

लॉस एंजेलिस
रैपर कार्डी बी उस समय पुरानी यादों में खो गई, जब वह अपने प्राथमिक स्कूल पहुंची। वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, कार्डी ने अचानक अपने स्कूल जाकर अपनी फस्र्ट ग्रेड की टीचर युवेट्ट कोपोरान को अनोखी मुलाकात की जो इतने वर्षों बाद भी उसी स्कूल में पढ़ा रही हैं।

बचपन से कार्डी ने लंबा सफर तय किया है और इतने वर्षों में अविश्वसनीय सफलता हासिल की और हाल ही में उन्होंने अपनी मां के लिए प्यारा-सा घर भी खरीदा।

हालांकि, वह अपने पति ऑफसेट और बेटी कल्चर के साथ अटलांटा में रहती हैं, अपनी जड़ों के प्रति उनका जुड़ाव देखना शानदार है।