गर्लफ्रेंड संग लंदन में न्यू इयर मनाएंगे राजकुमार राव

गर्लफ्रेंड संग लंदन में न्यू इयर मनाएंगे राजकुमार राव

ऐक्टर राजकुमार राव के लिए यह साल बढ़िया रहा है क्योंकि उनकी कई फिल्में रिलीज हुईं और सभी में उनके काम को काफी सराहा गया। टेररिस्ट ड्रामा 'ओमेर्टा', ऐश्वर्या राय के साथ 'फन्ने खां', नरगिस फाखरी के साथ '5 वेडिंग्स' जैसी फिल्मों के अलावा हॉरर कॉमिडी फिल्म 'स्त्री' बहुत कामयाब रही। इनके अलावा अब वह 'मेंटल है क्या', 'तुर्रम खान' और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।

यानी इस साल की तरह आने वाला साल भी राजकुमार राव के लिए काफी बिज़ी रहने वाला है। तो फिर क्यों न अभी आराम फरमा लिया जाए? यही वजह है कि अब राजकुमार ने लंबी छुट्टियां ली हैं और वह अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ लंदन पहुंच गए हैं। राजकुमार न्यू इयर लंदन में ही मनाएंगे।

हाल ही में राजकुमार राव को 'स्त्री' के लिए बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। न्यू ईयर मनाने के बाद राजकुमार राव 'तुर्रम खान' की शूटिंग पूरी करेंगे। वह जनवरी के पहले हफ्ते में वापस आ जाएंगे।

वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि राजकुमार ने 'स्त्री' के बाद अपनी दूसरी हॉरर कॉमिडी फिल्म साइन की है। इस फिल्म का नाम है 'मेड इन चाइना' और इसे दिनेश विजन प्रड्यूस करेंगे। इस फिल्म में उनके अलावा मौनी रॉय और बोमन ईरानी होंगे। यह फिल्म 2019 में ही रिलीज़ होगी।