लुटेरा गैंग के 4 आरोपी पिस्तौल व हथियारों सहित काबू, 3 फरार
कपूरथला
कपूरथला पुलिस ने जिले में पिस्तौल के बल पर लूट व छीना-झपटी की कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले एक खतरनाक लुटेरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 सदस्यों को हथियारों सहित काबू किया है। वहीं गिरोह के 3 सदस्य मौके से फरार से हो गए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में पत्रकार सम्मेलन में एस.एस.पी. सतिंद्र सिंह ने बताया कि एस.पी.डी. जगजीत सिंह सरोआ तथा डी.एस.पी. सुल्तानपुर लोधी तेजवीर सिंह की निगरानी में थाना फत्तूढींगा के एस.एच.ओ. जरनैल सिंह ने पुलिस टीम के साथ बस स्टैंड खीरावाली में नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि जिले में पिस्तौल के बल पर लूट व छीना-झपटी की कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले एक खतरनाक लुटेरा गैंग के सदस्य अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श पुत्र सुखजिंद्र सिंह निवासी गांव प्रवेज नगर, सुखविंद्र सिंह उर्फ जुगनू पुत्र लखविंद्र सिंह निवासी गांव नथूपुर, लखविंद्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव नथूपुर, मनप्रीत सिंह उर्फ मनी पुत्र कुलविंद्र सिंह निवासी गांव मैरवाला, रियासत अली पुत्र रमजान अली निवासी गांव सुरखा, नरिंद्रपाल सिंह उर्फ नंदू पुत्र बख्शिंद्र सिंह, अमरजीत सिंह उर्फ पप्पू पुत्र गुरमुख सिंह निवासी मोहल्ला लाहौरी गेट कपूरथला जोकि लूटमार करने के साथ-साथ नशा बेचने का भी धंधा करते हैं।
इस समय किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं तथा आरोपी इस समय गांव झुगिया कलाम में बैठकर किसी पैट्रोल पम्प तथा शराब का ठेका लूटने की साजिश तैयार कर रहे हैं जिस पर पुलिस टीम ने छापामारी कर 4 आरोपियों को काबू कर लिया जबकि 3 आरोपी मौके से फरार हो गए। एस.एस.पी. ने बताया है कि गैंग के सदस्यों ने कपूरथला जिले में कुल 7 वारदातों को अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इन वारदातों को दिया था अंजाम
*कपूरथला शहर में 9 जून, 2018 को पिस्तौल के बल पर 2.15 लाख रुपए।
*सुल्तानपुर लोधी से 94 हजार रुपए।
* 24 जुलाई, 2018 को गांव मधूपुर से सोने की बालियां।
*झुगिया कलाम से शराब के ठेके में तोडफ़ोड़ करके चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
अरोपियों से की बरामदगी
*अर्शदीप सिंह से 21 नशीले इंजैक्शन, 310 नशीली गोलियां तथा एक तलवार।
*सुखविंद्र सिंह उर्फ जुगनू से 23 नशीले इंजैक्शन, 320 नशीली गोलियां तथा एक पिस्तौल 315 बोर सहित 2 जीवित राऊंड।
* लखविंद्र सिंह से 31 नशीले इंजैक्शन, 280 नशीली गोलियां तथा एक डंडा व किरच।
*मनप्रीत सिंह उर्फ मनी से 2 नशीले इंजैक्शन, 3 नशीली गोलियां तथा एक दातर।
*आरोपियों की निशानदेही से पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल, एक स्कूटरी तथा एक जोड़ी सोने की बालियां बरामद कीं।
फरार हुए आरोपी
नरिंद्रपाल सिंह उर्फ नंदू, अमरजीत सिंह उर्फ पप्पू तथा रियासत अली पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।