शेयर बाजार की लौटी रौनक, सेंसेक्स 39,720 के पार

शेयर बाजार की लौटी रौनक, सेंसेक्स 39,720 के पार

मुंबई

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन 200 अंक से ज्‍यादा गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को सेंसेक्‍स ने शानदार वापसी की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 220 अंक से ज्‍यादा तेजी के साथ 39 हजार 720 के स्‍तर को पार कर गया. इसी तरह निफ्टी 60 अंक मजबूत होकर 11 हजार 920 के स्‍तर पर पहुंच गया.

इससे पहले शेयर बाजार में 3 दिनों से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लग गया और सेंसेक्स 248 अंक टूटकर 39 हजार 502 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 67 अंक अर्थात 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 11 हजार 861अंक पर बंद हुआ.