अमरीकी बाजार में गिरावट, डाओ 470 अंक टूटकर बंद
ब्याज दरें बढ़ने से यूएस बाजारों में दूसरे दिन भी गिरावट देखने को मिली है। फेड के फैसले के बाद यूएस मार्केट 2 फीसदी तक फिसले हैं। फेड ने ब्याज दरें बढ़ाकर 2.25-2.50 फीसदी कर दिया है। कल के कारोबार में डाओ 470 अंक गिरकर बंद हुआ। 2 दिनों में ये 800 अंक टूट चुका है। कलके कारोबार में एसएंडपी 500 इंडेक्स और नैस्डैक भी 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। मगर कच्चे तेल से संकेत अच्छे मिल रहे हैं। इसमें करीब 5 फीसदी की जोरदार गिरावट देखनें को मिली है। ब्रेंट पर भाव 55 डॉलर के नीचे फिसल गया है। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 464.06 अंक यानि करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ 22859.60 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 108.42 अंक यानि 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 6528.41 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 39.54 अंक यानि 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 2467.42 के स्तर पर बंद हुआ है।
एशियाई बाजारों में चौतरफा कमजोरी
एशियाई बाजारों में आज चौतरफा कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी आज 30 अंक से ज्यादा टूट गया है। जापान का बाजार निक्केई 363.28 अंक यानि 1.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 20029.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 158.97 अंक यानि करीब 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 25464.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 32 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 10962.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.6 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 64 अंकों यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 9610 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।