सकारात्मक खेल से ग्रासकोर्ट पर मिलेंगे भारत को नतीजे : भूपति
नयी दिल्ली
डेविस कप के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने शनिवार को यहां कहा कि हाल के दिनों में भारतीय खिलाड़ियों ने ग्रास कोर्ट पर सकारात्मक नतीजे हासिल किये हैं जिससे फरवरी में इटली के खिलाफ मुकाबले में टीम फायदे में रहेगी। भूपति ने कहा कि रामकुमार इस साल न्यूपोर्ट ओपन के फाइनल में पहुंचे, प्रजनेश ने डेनिस शापोवालोव को शिकस्त दी। इससे लगता है कि ग्रासकोर्ट हमारे लिये फायदेमंद होगा। विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज फैबियो फोगनिनी के नेतृत्व में डेविस कप में इटली की टीम हार्ड और क्ले कोर्ट पर भारत से बेहतर है लेकिन ग्रास कोर्ट पर वे संघर्ष कर सकते है।
भूपति ने कहा कि इटली की टीम में शीर्ष 100 विश्व रैंकिंग के छह खिलाड़ी है। हमारे लिए उनके खिलाफ कहां अच्छा मौका है? इसका एकमात्र तार्किक जवाब ग्रासकोर्ट है। घरेलू परिस्थतियों में हमेशा हमारे पास एक मौका है। कोलकाता में ग्रासकोर्ट पर हम उन्हें चुनौती पेश करेंगे फिर देखते है वे कैसे करते है। ग्रासकोर्ट पर हमारे लिए सबसे अच्छा मौका होगा। छह खिलाड़ियों की टीम के साथ दो दिनों में तीन सेट के मैचों के डेविस कप के नये प्रारूप के पूछे जाने पर भूपति ने कहा कि इससे भारत को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि डेविस कप का नया प्रारूप भारत के लिए फायदेमंद है क्योंकि आप फैबियो जैसे खिलाड़ी को तीन सेट की जगह दो सेट में हरा सकते है।