पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 326 पर ऑलआउट

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 326 पर ऑलआउट

 
पर्थ,     
    

भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रह है। जहां आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी में मिशेल स्टार्क (3) और नाथन लियोन (8) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ पर्थ में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 277/6 रन बनाए थे। कप्तान टिम पेन (16) और पैट कमिंस (11) नाबाद लौटे थे।ईशांत शर्मा और हनुमा विहारी को दो-दो विकेट हासिल हुए थे, जबकि जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली थी.

आॅस्ट्रेलियाई पारी में ओपनर मार्कस हैरिस 70 रन, आरोन फिंच 50, शॉन मार्श 45 और ट्रेविस हैड 58 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जा रही पर्थ की पिच पर अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत ने 16 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि हनुमा को 14 ओवर में 53 रन देकर दो विकेट मिले और आॅस्ट्रेलिया की रन गति को थामने की कोशिश की।

अन्य भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 22 ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए 44 रन पर एक विकेट और उमेश यादव ने 18 ओवर में 68 रन पर एक विकेट निकाला। हालांकि एडिलेड में उपयोगी साबित हुए मोहम्मद शमी 63 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके।

आॅस्ट्रेलिया 326/10