सतना में बीजेपी ने किया बंद का आह्वान, आज मौन रैली में शामिल होंगे पूर्व CM शिवराज

सतना
चित्रकूट में दो मासूमों के अपहरण के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी ने आज सतना बंद का का आह्वाहन किया है. बीजपी ने सतना सहित हर कस्बो में मौन जुलूस निकालने का एलान किया है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस मौन जुलूस में शामिल होंगे. यह मौन जुलूस सतना के सिविल लाइन से कलेक्ट्रेट तक निकाला जाएगा.
आज प्रातः 9.30 बजे, चित्रकूट अपहरण कांड में मृत बच्चो को श्रद्धांजलि देने और उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करने मैं सभी नागरिकों के साथ सतना के सिविल लाइन तिराहा से निकलने वाले मौन जुलूस में शामिल होऊंगा।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 25, 2019
रविवार रात पूर्व सीएम ने चित्रकूट के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. शिवराज सिंह ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग है. पूर्व सीएम ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जी खुद संभले और प्रदेश को संभाले. प्रदेश में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. सरकार की प्रशासनिक अक्षमताएं सामने आ रही हैं.
बता दें कि 12 फरवरी को सतना में एक स्कूल बस से दो बच्चों का अपहरण किया गया था. बच्चों का नाम देवांश और प्रियांश है. सूत्रों के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने बच्चों के पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसके बाद पिता ने उन्हें 20 लाख रुपये दे भी दिया था, लेकिन शनिवार रात बच्चों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बबेरू इलाके के पास यमुना नदी में मिले.