सासन पॉवर के फ्लाइ ऐश डैम टूटने की जांच करेगी कमेटी
सिंगरौली
रिलायंस सासन पॉवर के फ्लाइऐश डैम टूटने से हुई तबाही की जांच चार सदस्यीय कमेटी करेगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल 'एनजीटीÓ नई दिल्ली की प्रिंसिपल बेंच ने भी इस पर मुहर लगा दी है। एनजीटी ने याचिकाकर्ताओं से भी कहा है कि वे कमेटी के समक्ष जानकारी साझा कर सकते हैं। मामले में अब अगली सुनवाई दिसंबर में होगी।
एनजीटी ने यह आदेश याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अश्वनी दुबे द्वारा सुनवाई में रिलायंस सासन पॉवर द्वारा पर्यावरण को पहुंचाई गई अपूर्णनीय क्षति के लिए जिम्मेदारी तय कर निर्देश जारी करने के आग्रह पर आया है। अधिवक्ता दुबे ने एनजीटी को बताया कि रिलायंस सासन पॉवर के फ्लाइ ऐश डैम टूटने से बड़ी मात्रा में राखड़ वातावरण में फैल गई।
जहरीले तत्वों वाली इस राखड़ से हवा, पानी व जमीन यहां तक कि भूमिगत स्रोत प्रदूषित हो गए हैं। एनजीटी का ध्यान रिलायंस सासन पॉवर से निकले राखड़ के जहरीले मलबे के रिहंद बांध में पहुंचने के कई जिलों के पानी पीने वाले लोगों के जीवन पर संकट आ गया है।