समारोह की तैयारियों के दौरान इन्हें सलाह दे रही हैं ब्रिटनी स्पीयर्स
लॉस एंजेल्स
गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स अपने लॉस बेगास आवास के समारोह की तैयारियों के दौरान नवोदित शर्टलेस बैंकअप डांसर्स को सलाह दे रही है।
पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, वे अपनी आगामी लॉस बेगास आवास के लिए तैयारियां कर रही है और 36 वर्षीय गायिका ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर बैकअप डांसर के ऑडिशन के दो वीडियो साझा किए हैं।
उन्होंने पहले वीडियो का शीर्षक लिखा है, ‘‘नए लडक़ों को ऑडिशन में कुछ नए मूव्स सिखा रही हूं।’’ इस वीडियो में स्पीयर्स प्लेड शाट्र्स, हॉट पिंक स्पोट्र्स ब्रेसियर और स्नीकर्स पहने शर्ट लेस लडक़ों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।