सात साल से पति से अलग रह रही महिला की हत्या, गला रेतकर मारी गोली
सेंधवा
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में भगवती कॉलोनी में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. महिला की हत्या धारधार हथियार से गला रेत कर की गई है और पीठ में गोली भी मारी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
सेंधवा शहर थाना प्रभारी सुधीर कुमार दास ने बताया कि मृतक महिला के जेठ अजीत ने पुलिस को सूचना दी कि सुबह जब वह उठा तो उसके भाई की पत्नी के घर का दरवाजा बाहर से बंद था, जब उसने दरवाजा खोलकर देखा तो प्रियंका का शव पड़ा था. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजावाया.
थाना प्रभारी दास ने बताया कि मृतक महिला के अपने पति से झगड़ा चल रहा है, जिसके चलते उसका पति साल वर्षों से इंदौर में रहकर नौकरी कर रहा है. महिला सेंधवा में अपने घर में अकेली रहती थी और घर का कुछ हिस्सा किराये पर दिया हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद मृतका के घर पर कोई नहीं था. किरायेदार भी घर से गायब था और घर का दरवाजा बाहर से बंद था. पुलिस ने बताया कि शव के पास मृतका की बच्ची बैठी रो रही थी. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज करवा लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस में मृतका के पति से भी बात की है और उसे थाना बुलाया गया है.