सेंसेक्स 199 अंक गिरा और निफ्टी 10600 के करीब खुला
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 199.85 अंक यानी 0.57 फीसदी गिरकर 35,037.83 पर और निफ्टी 16.30 अंक यानी 0.15 फीसदी बढ़कर 10,614.7 पर खुला।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्का दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी लुढ़का है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 179 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 35,059 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 40 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 10,558 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।