शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछले

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछले

नई दिल्ली 
कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 113.31 अंकों या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 36,582.74 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.60 अंकों या 0.17% के उछाल के साथ 10,912.25 पर बंद हुआ।  


दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,622.77 का ऊपरी स्तर और 36,225.48 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी ने 10,927.90 का ऊपरी स्तर तो 10,814.15 का निचला स्तर छुआ। 

बीएसई पर दिनभर के कारोबार में रिलायंस के शेयर में 3.52 फीसदी, ओएनजीसी में 3.03 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.67 फीसदी, कोटक बैंक में 1.17 फीसदी और एचडीएफसी में 0.87 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, पावरग्रिड के शेयर में 3.13 फीसदी, यस बैंक में 3.10 फीसदी, सन फार्मा में 2.10 फीसदी, एनटीपीसी में 2.07 फीसदी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर में 2.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 

एनएसई पर टाइटन के शेयर में 3.32 फीसदी, ओएनजीसी में 3.28 फीसदी, रिलायंस में 3.16 फीसदी, आयशर मोटर्स में 2.53 फीसदी और बजाज ऑटो में 1.70 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में 4.21 फीसदी, हिंडाल्को में 3.45 फीसदी, यस बैंक में 3.34 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 3.27 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर में 3.21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।