हेमंत कटारे मामले में एक सनसनीखेज मोड़, बोली-'जेल में हुआ सेक्सुअल हैरेसमेंट'!

जबलपुर
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे मामले में एक सनसनीखेज मोड़ आया है. रेप पीड़िता ने बयान से पलटी खाते हुए कहा कि 'मैं तीन महीने से झूठ बोल रही हूं'. जर्नलिज्म की छात्रा ने कहा कि मेरा सेक्सुअल हैरेसमेंट हेमंत कटारे ने नहीं बल्कि जेल में हुआ है.

हेमंत कटारे ब्लैकमेलिंग और रेप केस में पीड़िता ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि, 'मुझ पर झूठा केस लगाया गया है'. हेमंत कटारे से मुझे आज भी नफरत है'. 'मैं लगातार 3 महीनों से झूठ बोल रही हूं लेकिन आज में हर एक शब्द सच बोलूंगी'

पीड़िता ने कहा कि 'जेल में 27 मार्च को विक्रमजीत, वकील और एक पत्रकार मुझसे मिलने आए थे. मुझे हेमंत पर झूठे आरोप लगाने को कहा गया था. साथ में यह भी कहा गया था कि हेमंत के सारे दुश्मन एक हो गए है.'

इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि 'मेरे साथ जेल में अमानवीय व्यवहार किया गया. मुझे जेल में निर्वस्त्र किया गया यहां तक मुझसे मसाज भी करवाई गई. जेल में मेरा सेक्सुअल हैरेसमेंट हुआ. हेमंत ने कभी नही किया बल्कि जेल में हुआ.'

पीड़िता ने अपने बयान में कहा है:-
-मैंने SIT को झूठ बोला
-मुझसे चीफ जस्टिस को पत्र लिखने मजबूर किया गया
-पत्राचार के बाद अदालत बदल गई
-मेरा राजनैतिक उपयोग किया गया
-मेरे पास AC टिकट्स आती गई
-मुझे इनोवा कार भेजी गई
-इस पूरे खेल के पीछे अरविंद भदौरिया का हाथ है.
-मेरा नार्को टेस्ट करवा लीजिए, में सच बोल रही हूं

हेमंत कटारे मामले में पीड़िता ने कहा कि मैंने हेमन्त पर गलत आरोप लगाए है. मैं अपना केस वापस लूंगी.