10 पैसे की बढ़त के साथ खुला 72.79 पर खुला रुपया
10 पैसे बढ़कर 72.79 पर खुला रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे की बढ़त के साथ 72.79 के स्तर पर खुला है। हालांकि कल रिपये में कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 40 पैसे की गिरावट के साथ 72.89 के स्तर पर बंद हुआ था।
कच्चा तेल की बढ़ती कीमतों के बीच आयातकों की डॉलर मांग के तेज होने से सोमवार को कारोबार के दौरान रुपए की विनिमय दर 54 पैसे गिरकर 73.04 प्रतिडालर पर आ गयी। ब्रेंट क्रूड 2.04 प्रतिशत मजबूत होकर 71.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की डॉलर मांग तथा विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत रहने से रुपये पर दबाव रहा।
रुपये में कल कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे की गिरावट के साथ 72.89 के स्तर पर बंद हुआ वहीं सुबह की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ 72.72 के स्तर पर खुला था।