आपके ऊपर है 61 हजार रुपये से ज्यादा का कर्ज!

आपके ऊपर है 61 हजार रुपये से ज्यादा का कर्ज!

 नई दिल्ली।
 
सरकार का कुल कर्ज बढ़कर 82.03 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है। देश की 134 करोड़ की आबादी के हिसाब से गणना करें तो हर नागरिक पर 61 हजार 253 रुपये का कर्ज है। 

वित्त मंत्रालय द्वारा सोमवार को सरकारी कर्ज प्रबंधन की तिमाही रिपोर्ट ने कर्ज का यह आंकड़ा दिया है। इसमें कहा गया है कि कुल सरकारी कर्ज में 83 फीसदी आंतरिक ऋण है। जुलाई तक कुल सरकारी कर्ज 79.80 लाख करोड़ रुपये था। 

सरकारी देनदारियों में सार्वजनिक कर्ज का हिस्सा 89.30 प्रतिशत था। सार्वजनिक कर्ज में घरेलू स्रोतों से लिए गए कर्ज की हिस्सेदारी करीब 83 प्रतिशत थी।

रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तिमाही के अंत तक कुल देनदारियों में वाणिज्यिक बैंकों के प्रति देनदारियां 41.40 प्रतिशत और बीमा कंपनियों के प्रति देनदारी 24.60 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। वहीं दस साल की परिपक्वता वाली सरकारी बांडों प्रतिभूतियों पर यील्ड 11 सितंबर 2018 को बढ़कर 8.18 प्रतिशत पर पहुंच गयी।