100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट, IPL में शतक जैसे कई रेकॉर्ड
नई दिल्ली
यूसुफ पठान की गिनती तेज-तर्रार और तूफानी पारी खेलनेवाले क्रिकेटरों में होती है। 17 नवंबर 1982 को जन्मे पठान ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में की थी। इस क्रिकेटर का करियर काफी छोटा रहा, लेकिन अपनी तूफानी स्ट्राइक रेट और लंबे छक्के मारने की काबिलियत की वजह से इन्होंने खूब नाम कमाया। आज उनके बर्थडे पर देखें इस तूफानी खिलाड़ी ने करियर में बनाए कौन से बड़े रेकॉर्ड...
100 से ऊपर का स्ट्राइक रेट
दाएं हाथ से बल्लेबाजी और राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाज इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट किसी धुरंधर से कम नहीं है। अब तक खेले 57 वनडे मैन में उनका स्ट्राइक रेट 113.6 का है। 22 टी-20 मैच उन्होंने खेले हैं, जिनमें उनका स्ट्राइक रेट और प्रभावी 146.58 का है। हालांकि, टी-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 37 का है। आईपीएल में भी उनका स्ट्राइक रेट ताबड़तोड़ 144.08 का है।
छ क्के मारने की जबरदस्त काबिलियत
यूसुफ पठान ने खास तौर पर आईपीएल मैचों में जबरदस्त छक्के लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उनकी छक्के मारने की काबिलियत की तारीफ दिग्गज कप्तान सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी भी कर चुके हैं। वनडे मैच में उन्होंने 43, टी-20 में 17 और आईपीएल 157 छक्के अब तक उन्होंने मारे हैं।
आईपीएल के पहले सीजन में जड़ा था शतक
यूसुफ पठान के नाम आईपीएल में शतक जड़ने का भी रेकॉर्ड है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए पहले सीजन में सिर्फ 37 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया था। यूसुफ की इस तूफानी पारी को महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अद्भुत रोमांच से भरी पारी कहा था।