लीवरपूल ने आर्सेनल को हराया, हाटस्पर्स हारे
लीवरपूल
लीवरपूल ने रोबर्टो फरमिनो की हैट्रिक की बदौलत आर्सेनल को 5-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग में अपनी बढ़त को नौ अंक तक पहुंचाया। टोटेनहैम हाटस्पर्स को हालांकि अपने घरेलू मैदान पर वोल्व्स के खिलाफ 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उसकी खिताब जीतने की उम्मीदों को करारा झटका लगा। फरमिनो के तीन गोल के अलावा सादियो माने और मोहम्मद सालाह ने भी लीवरपूल की ओर से एक-एक गोल किया। आर्सेनल की ओर से एकमात्र गोल ऐन्सले मेटलैंड नाइल्स ने दागा।