टूरिस्ट स्पॉट वाले 13 नगरीय निकायों को मिलेंगे एक-एक करोड: मंत्री भूपेन्द्र सिंह

टूरिस्ट स्पॉट वाले 13 नगरीय निकायों को मिलेंगे एक-एक करोड: मंत्री भूपेन्द्र सिंह

भोपाल, मप्र के पर्यटन केन्द्रों वाले शहरों और कस्बों के नगरीय निकायों को इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए एक-एक करोड़ रूपए की राशि दी जाएगी। भोपाल के एकलव्य आवासीय विद्यालय में स्कूली बच्चों से संवाद करने पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ये ऐलान किया। भूपेन्द्र सिंह ने कहा जिन नगरीय निकायों के क्षेत्र में पर्यटन केन्द्र हैं उन्हें तीन किश्तों में अधोसंरचना विकास के लिए राशि दी जाएगी। पहली किश्त के तौर पर 44 लाख रूपए हर निकाय को ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

जिन छोटे शहरों के निकायों को एक करोड़ की राशि मिलेगी उनमें नगर परिषद, ओरछा, नगर परिषद, ओमकारेश्वर, नगर परिषद, अमरकंटक, नगर पालिका, मैहर, नगर परिषद, चित्रकूट, नगर परिषद, सांची, नगर परिषद, खजुराहो, नगर पालिका, चंदेरी, नगर परिषद, मांडव, नगर परिषद, महेश्वर, नगर पालिका, पन्ना, नगर परिषद, भेड़ाघाट और नगर निगम, बुरहानपुर शामिल हैं।

कमलनाथ के पुरानी पेंशन देने की घोषणा पर कसा तंज
कमलनाथ के पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की घोषणा पर मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले- जब 2018 का चुनाव था तब कमलनाथ ने तो कई घोषणाएं की थी किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। बेरोजगारी भत्ता देंगे। पुलिस को अवकाश देंगे ऐसी करीब 400 घोषणाएं की थीं लेकिन उन्होंने एक भी घोषणा को पूरा नहीं किया। कांग्रेस सिर्फ गुमराह करती है। भाजपा की सरकार ने हर एक वर्ग के लिए कार्य किया है। आगे भी हर एक वर्ग के हित में निर्णय लिए जाएंगे।

पीएम मोदी से बात करने वाली छात्रा को दिया 10 हजार का इनाम
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात करने वाली एकलव्य आवासीय स्कूल की छात्रा को दस हजार रुपए का पुरुस्कार दिया। इसके बाद मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया।

इसे भी देखें

श्रद्धा और विज्ञान का यह एक अद्भुत मेल है पितृपक्ष, जानिए वैज्ञानिक महत्व

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट.