181 अंक चढ़कर तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

181 अंक चढ़कर तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

मुंबई

ऑटोमोबाइल सेक्टर के शानदार प्रदर्शन से कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 181.39 अंक (0.51%) चढ़कर 35,695.10 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज 55.10 अंक (0.52%) उछलकर 10,727.35 पर बंद हुआ।। 

 

इससे पहले शुक्रवार को सुबह 9.24 बजे बीएसई 170.79 अंकों या 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 35,670.00 पर कारोबार करता दिखा, जबकि एनएसई 52.90 अंकों या 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 10,725.15 पर कारोबार कर रहा था।

 

शुरुआती कारोबार में बीएसई की 27 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, जबकि चार कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई। वहीं, एनएसई पर 43 कंपनियों शेयर हरे निशान पर, तो सात कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

 

बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 3.04 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 2.69 फीसदी, भारती एयरटेल मे 1.44 फीसदी, एनटीपीसी में 1.29 फीसदी और एक्सिस बैंक में 1.03 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.63 फीसदी, टीसीएस मे 0.42 फीसदी, रिलायंस में 0.34 फीसदी और ओएनजीसी के शेयर मे 0.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

 

एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 3.37 फीसदी, इंफ्राटेल में 1.90 फीसदी, इंडिया बुल हाउजिंग में 1.67 फीसदी, जी लिमिटेड में 1.39 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयर में 1.33 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 0.74 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.34 फीसदी, टीसीएस में 0.18 फीसदी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 0.12 फीसदी और सिप्ला के शेयर में 0.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।