rafi ahmad ansariबालाघाट। म.प्र. दीनदयाल अन्तोदय योजना एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड बैहर के संयुक्त तत्वावधान में जनपद पंचायत बैहर के सभा कक्ष में रोजगार मेले का आयोजन किया गया । जिसमे डीडीयू जीकेवाई बालाघाट, ज्ञंचेजवद स्जक., में.पी.व्ही ज्मॐजजपसम स्जक. के प्रतिनिधि उपस्थिति हुये। इस रोजगार मेले में बैहर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से आये 300 बेरोजगार युवक-युवतियों का रोजगार के लिए पंजीयन किया गया। रोजगार मेले में क्क्न् ळज्ञल् में कुल 82 प्रतिभागियों का चयन हुआ। इसी प्रकार ज्ञंचजवद में 68 और में.पी.व्ही. ज्मॐजजपसम लि0 में 35 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। रोजगार मेले में जिला कार्यालय से डी.एम. स्किल श्री सुनिल उइके एवं विकासखण्ड प्रबंधक श्री गणेश मेरावी भी उपस्थित थे। इस रोजगार मेले में सफल आयोजन में श्री योगेन्द्र येरके, श्री शम्भू प्रसाद चंदेल, श्री नंदलाल अहिरवार एवं श्री विजय सिंह मरकाम का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ।