प्रदूषण की चपेट में भोपाल के 22 चौराहे, लगाए जाएंगे पेविंग ब्लॉक

प्रदूषण की चपेट में भोपाल के 22 चौराहे, लगाए जाएंगे पेविंग ब्लॉक

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ा रहा है। शहर में पॉल्यूशन का पैमाना मानक से अधिक है। ये हम नहीं कर रहे हैं बल्कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक में खुलासा हुआ है। बैठक में शहर के 22 चौराहों पर प्रदूषण से सेहत खराब होने की बात सामने आई है। शहर में प्रदूषण कम करने के लिए पीसीबी, आरटीओ, नगर निगम टीम और पीडब्लूडी के अफसर मिलकर अभियान चलाएंगे।

बैठक में शहर के अधिक पॉल्यूशन वाले इलाकों में चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं। संभाग कमिश्नर गुलशन बामरा ने यह निर्देश दिए हैं। सड़क पर उडऩे वाली धूल को रोकने के लिए पेविंग ब्लॉक लगाए जाएंगे। लालघाटी, प्रभात चौराहा, चेतक ब्रिज, रॉयल मार्केट समेत कई जगहों पर ट्रैफिक की स्थिति के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। संभाग कमिशनर ने निगम कमिशनर को हिदायत दी है कि सड़कों से धूल हटाने के लिए नियमित सफाई करवाई जाए। इसी तरह ज्यादा धुएं छोडऩे वाले वाहनों पर अब कड़ी कार्रवाई होगी। सभी वाहनों के पीयूसी सर्टिफिकेट बनाने आरटीओ को निर्देश दिए गए।