22 को संभागों में संभागीय बैठकें, 28 को पीएम मोदी करेंगे एमपी के सांसदों के साथ बैठक

 22 को संभागों में संभागीय बैठकें, 28 को पीएम मोदी करेंगे एमपी के सांसदों के साथ बैठक

भोपाल
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा का केंद्रीय संगठन अब एमपी पर ज्यादा फोकस करेगा क्योंकि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद यह तय हो गया है कि यहां सब कुछ ठीक नहीं है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसम्बर को प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों के साथ दिल्ली में बैठक करने वाले हैं। इसमें पार्टी के लोकसभा वार फीडबैक लिए जाएंगे। 

इधर पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी विधानसभा चुनाव के परिणाम और लोकसभा की तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीयमंत्री थावरचंद गहलोत के माध्यम से रिपोर्ट मांगी है। केंद्रीय संगठन द्वारा देशभर में कार्यशाला और अधिवेशन तय करने के बाद भी एमपी में फिलहाल कोई बड़ा कार्यक्रम तय नहीं किया है। इस बीच सांसदों के काम के फीडबैक को लेकर जरूर पार्टी एक्टिव हो गई है। इसी के आधार पर टिकट वितरण की रणनीति बनाई जाएगी। यह फीडबैक पीएम मोदी खुद लेंगे। 

लोकसभा चुनाव के लिए आए कार्यक्रमों के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष ने 22 दिसम्बर को सभी संभागीय मुख्यालयों में बैठक करने का फैसला किया है। इसके लिए प्रदेश से पदाधिकारियों को संभागीय मुख्यालयों पर भेजा जा रहा है जहां वे संगठन महामंत्रियों की मौजूदगी में संभाग के जिला अध्यक्षों और प्रभारियों के साथ बैठकें करेंगे। इस बैठक में विधानसभा चुनाव की हार के कारणों का फीडबैक लेने के साथ चुनाव कार्यक्रमों की जानकारी देकर उसके क्रियान्वयन के लिए कहा जाएगा। इसके उपरांत जिला स्तर पर बैठकें करने की तैयारी है।